जरवल मे कोरोना पॉजिटिव से हुई एक प्राइवेट चिकित्सक की मौत दहशत का माहौल

जरवल के मासूक नगर के बाद अब मोहल्ला तकिया होगा हॉट स्पॉट

अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। कोरोना वायरस से फैल चुकी वैश्विक महामारी ने जरवल कस्बे के तकिया वार्ड के रहने वाले एक प्राइवेट चिकिसक की लखनऊ के एक अस्पताल मे इलाज के दौरान मौत हो गई है जिसकी जानकारी होने पर कस्बे मे दहशत फैल गई है साथ ही स्वास्थ महकमे की टीम मृतक के मिलने वालों की तलाश भी शुरू कर दी है के अलावा अब कस्बे के मासूक नगर जो कि हॉट स्पॉट पहले से चल रहा था अब तकिया वार्ड को कोरोना पॉजिटिव से हुई एक मौत के बाद उसे भी हॉट स्पॉट करने के लिए प्रशासन तैयारी मे जुट गया है

बताते चले वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बड़ी संख्या मे दिल्ली मुम्बई आदि जैसे बड़े महानगरो से यहाँ प्रवासी मजदूरों ने डेरा डाल रखा है सैकड़ो की तादात मे लोगो को होम क्वारंटाइन भी स्वास्थ महकमा ने किया इसके बावजूद लोग घरों से बाहर धूमते नजर आ रहे हैं इधर प्रशासन की छूट ने बाजार को भी गुलजार कर दिया लोग बगैर मास्क के न तो सामाजिक दूरी रख रहे हैं न ही सरकार की कोई गाईड़ का ख्याल रखते है जिससे कोरोना वायरस के तमाम एक्टिव केस निकलने की प्रवल संभावना बढ़ गई है जानकारों की माने तो कस्बे मे पहले दो कोरोना पॉजिटिव के केस के कारण लोग परेशान थे अब तकिया वार्ड के रहने वाले डॉ  जहीर आलम हासमी की राजधानी के एक हॉस्पिटल मे हुई कोरोना से मौत को लेकर कस्बे वालो को झखजोर कर रख दिया है।

डॉ जहीर हासमी की मौत कोरोना से हुई-डॉ निखिल
जरवल।जरवल के तकिया वार्ड के रहने वाले डॉ जहीर हासमी की मौत लखनऊ के एक अस्पताल मे इलाज के दौरान जो मौत हुई है कोरोना पॉजिटिव से हुई है उक्त बाते सीएचसी जरवल(मुस्तफाबाद)के प्रभारी चिकित्सक डॉ निखिल सिंह ने भास्कर को बताई उन्होंने कहा कि मृतक का दाह संस्कार इलेक्ट्रिक ढंग से की जावेगी यह भी बताया कि कस्बे मे काफी संख्या मे प्रवासी मजदूर है जो लॉक डाउन का गाइड लाइन का पालन भी लाख समझाने के बाद भी नही कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें