मैदान में पंड्या का तूफान- सिर्फ 39 गेंदों में ठोके 105 रन, VIDEO देख लोगो का हुआ ये हाल…देखे VIDEO 

नई दिल्ली: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) काफी दिनों से चोटिल हैं. और टीम इंडिया में वापसी को बेकरार हैं. अब दूर हैं, तो टीम में हार्दिक ((Hardik Pandya) ) की वापसी को लेकर भूख भी बहुत ही ज्यादा बढ़ती जा रही है. यह भूख कितनी ज्यादा है, इसका सबूत आज हार्दिक पंड्या ने दे दिया. हार्दिक ने यह सबूत जारी डीवाई पाटिल टी20 कप में दिया. हार्दिक इस टूर्नामेंट में रिलायंस वन टीम के लिए खेल रहे हैं. अब जरा हार्दिक पंड्या की टीम इंडिया की वापसी को लेकर  भूख के स्तर पर गौर कर लीजिए.

https://twitter.com/Jerseyno93/status/1234823027843465216

हार्दिक पंड्या ने विपक्षी सीएजी टीम पर ऐसा हमला बोला कि उसके बॉलर अगले कई दिन तक कराएंगे. अगले कई दिन तक मम्मी-मम्मी करेंगे सीएजी के बॉलर. हार्दिक ने सामने वाली टीम पर बमबारी करते हुए सिर्फ 39 गेंदों पर 105 रन ठोक डाले. अब मार का  आलम देख लीजिए. कुल मिलाकर जड़े सात चौके और दस छक्के.

https://twitter.com/aafaqtweets/status/1234824777845628928

कुल मिलाकर यह पारी वैसी ही रही जिसके लिए हार्दिक पंड्या जाने जाते हैं. हार्दिक ने अपना शतक मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़कर किया. जब पारी 15वें ओवर में पहुंची, तो हार्दिक ने मानो कत्ल-ए-आम मचा दिया. उन्होंने वी. जिवाराजन के एक ओवर में 26 रन ठोक डाले.

https://twitter.com/Officialverma5/status/1234833816130375685

इसमें तीन छक्के और दो चौके सामिल रहे. कुल मिलाकर हार्दिक पंड्या ने नई चयन समिति के गठन से पहले मैसेज भेज दिया है. पंड्या ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए पांच विकेट चटकाए. इस मैच को देखने के लिए चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद भी स्टेडियम में मौजूद थे. पंड्या को पांच महीने पहले कमर में चोट लगी थी जिसके बाद लंदन में उनकी सर्जरी हुई थी. यह 26 वर्षीय खिलाड़ी टूर्नामेंट से पहले बेंगलुरू की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहा था.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें