पयागपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का हुआ शुभारंभ

बहराइच ( पयागपुर ) : पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समय प्रसाद मिश्र ने फीता काट करके ग्राम सभा कोलुहा में मेले का उद्घाटन किया.


पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले में डेढ़ सौ पशुओं का इलाज किया गया वह दवा वितरण किया गया मेले में डॉक्टर सुखदेव सिंह ने आए हुए पशुपालकों को पशुओं के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि के इस समय ठंडक का मौसम आ रहा है l अपने पशुओं ठंडक से बचाव रखें उनको हरा चारा दे स्वच्छ पानी दे वह अपने पशुओं को रात्रि में घर के अंदर बंदे ठंडक के मौसम में पशुओं में निमोनिया की बीमारी होती है अपने पशुओं को समय-समय पर टीकाकरण करवाए डॉ अंकित वर्मा ने पशुओं में होने वाले बांझपन के बारे में वह टीकाकरण के बारे में जानकारी दें वहीं पर एम्बुलेंस (1962) के चिकित्सक डॉक्टर विकास पांडे ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही एंबुलेंस सेवा का लाभ पशुओं के बीमार होने पर ले सकते हैं. इस अवसर पर श्याम तिवारी, नईम अहमद व पशुपालक आदि लोग उपस्थित थे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें