उरई में पंचायत अधिकारियों की बैठक: बहाली, भत्ते और क्लस्टर संशोधन पर अहम फैसले

जालौन : डीपीआरओ कार्यालय परिसर के सभागार में ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, शाखा जनपद जालौन की बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष पवन कुमार तिवारी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप वर्मा द्वारा किया गया।

बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें अवरोधित वाहन भत्ता को तत्काल प्रभाव से लागू करने, पंचायत राज विभाग द्वारा जारी की गई ग्राम पंचायत अधिकारियों की ज्येष्ठता सूची में संशोधन हेतु जनपद से प्रदेश को पत्राचार किए जाने की सहमति शामिल रही। विकासखंड डकोर में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी बुद्ध सिंह ने जानकारी दी कि उन्हें जो तीन क्लस्टर आवंटित किए गए हैं, वे एक-दूसरे से दूर हैं और उनमें भौगोलिक समानता नहीं है, जो शासनादेश का उल्लंघन है। उक्त क्लस्टरों के पुनः आवंटन का प्रस्ताव सहर्ष स्वीकार किया गया।

वहीं, विकासखंड कदौरा में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी राणा इंद्रजीत सिंह को बिना कारण ई-डिस्ट्रिक्ट ऑफिस में संबद्ध किया गया है, जो उनकी सेवा नियमावली के विपरीत है। उन्हें तत्काल विकासखंड में तैनात कर ग्राम पंचायत आवंटित करने और मूल कार्य में वापसी हेतु प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। निलंबित ग्राम पंचायत अधिकारी अर्चना कुशवाहा और दिलीप पटेल राणा की बहाली तथा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में संबद्ध प्रियंका गुप्ता को सेवा नियमावली के तहत विकासखंड में पोस्टिंग व ग्राम पंचायत आवंटन का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।

सभी अधिकारियों ने एक स्वर में जिला से लेकर विकासखंड स्तर तक शासन की मंशा के अनुरूप आवंटित कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने का संकल्प लिया। साथ ही वर्तमान में संचालित गौशालाओं की कमियों और समस्याओं के निस्तारण के लिए भी प्रतिबद्धता जताई गई। बैठक में पवन कुमार तिवारी, सुरेश चंद्र निषाद, पुष्पेन्द्र सिंह, जितेंद्र पटेल, राहुल पहारिया, अजय चौहान, शिवम कौशिक, अभिषेक त्रिपाठी, अनुज कुमार गुप्ता, हर्षित गुप्ता, विनीता पाल, विकास पटेल, बुद्ध सिंह, विनय स्वर्णकार, प्रमोद कुमार, प्रियंका गुप्ता, राणा इंद्रजीत सिंह सहित एक सैकड़ा ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:

वाराणसी : बीएचयू के छात्रों के साथ युवा प्रतिनिधियों और विशिष्ट जनों ने की भागीदारी
https://bhaskardigital.com/varanasi-youth-representatives-and/

जालौन : चोरी के इरादे से घर में घुसे चोरों ने महिला को पीटकर किया घायल, जेवर नगदी लेकर हुए फरार
https://bhaskardigital.com/jalaun-thieves-entered-the-house-2/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन