
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बेरीनाग और गंगोलीहाट विकासखंड में 28 जुलाई को मतदान होना है। शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षक नरेंद्र सिंह क्वीरीयाल ने बेरीनाग और गंगोलीहाट में निर्वाचन अधिकारियों और सहायक निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की और मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया।
इस दौरान प्रेक्षक नरेंद्र सिंह क्वीरीयाल ने बताया कि मतदान कर्मियों को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी न हो, इसके लिए 24 घंटे हर क्षेत्र में स्वास्थ्य टीमें तैनात रहेंगी। बरसात के मौसम को देखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस की कड़ी सुरक्षा रहेगी और आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाएगा। निर्वाचन से जुड़े अधिकारी किसी भी प्रत्याशी का प्रलोभन स्वीकार नहीं करेंगे और न ही स्वागत करेंगे।
यदि किसी कारणवश 28 जुलाई को मतदान नहीं हो पाता है, तो वहां पर 30 जुलाई को मतदान कराया जाएगा। सभी मतदान केंद्रों में बिजली, पानी सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। मतदान के दौरान कोई व्यक्ति नशे की हालत में पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्थानों पर सड़क खोलने के लिए मशीनों को तैनात किया जाएगा। मतदान के अगले दिन ही मतपेटी को स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच लाया जाएगा।
प्रेक्षक नरेंद्र सिंह ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आकर मतदान करने की अपील की है।
ये भी पढ़ें:
महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/
Bank of Baroda Recruitment 2025 : बैंक में नौकरी का शानदार मौका 85 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
https://bhaskardigital.com/bank-of-baroda-recruitment-2025-great/