पंचायत चुनाव : राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव सामग्री वितरण का शेड्यूल किया जारी, दिए सुरक्षा के कड़े निर्देश

शिमला। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों की तैयारियों के तहत चुनाव सामग्री और बैलेट पेपरों के वितरण की तिथियां तय कर दी हैं। आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित तिथियों पर सामग्री प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

आयोग के सचिव सुरजीत सिंह राठौर ने बताया कि चुनाव सामग्री का वितरण 24 नवंबर से शुरू होगा।
निर्धारित कार्यक्रम इस प्रकार है—

  • 24 नवंबर: किन्नौर, लाहौल-स्पीति, केलांग और कुल्लू
  • 25 नवंबर: सिरमौर और ऊना
  • 26 नवंबर: शिमला
  • 27 नवंबर: कांगड़ा
  • 28 नवंबर: मंडी
  • 29 नवंबर: सोलन और चंबा
  • 1 दिसंबर: बिलासपुर और हमीरपुर

अधिकारियों को सुबह 10 बजे कच्चीघाटी स्थित मुद्रण एवं लेखन विभाग कार्यालय में उपस्थित रहना होगा। आयोग ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि बैलेट पेपर और अन्य संवेदनशील सामग्री को केवल सुरक्षित सरकारी वाहनों में पुलिस सुरक्षा के साथ ले जाया जाए। चुनाव सामग्री को पूर्ण सुरक्षा में रखा जाएगा जब तक कि वह चुनाव प्रक्रिया में उपयोग न हो जाए।

डिजास्टर एक्ट लागू, आपदा कार्य पूरा होने के बाद ही चुनाव: मुख्यमंत्री सुक्खू

ऊना में एक समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में अभी डिजास्टर एक्ट लागू है और राहत कार्य जारी हैं। ऐसे में आपदा कार्यों के पूरा होने के बाद ही पंचायत चुनाव होंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव और पंचायती राज विभाग इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग को अवगत करा चुके हैं।
सीएम ने कहा—

  • “जो भी होगा, कानून के दायरे में होगा।”
  • “कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
  • “ऊना में हाल की घटनाओं का सख्त संज्ञान लिया गया है, बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।”

पुनर्गठन व पुनर्सीमांकन पर रोक: सरकार हाईकोर्ट जाएगी

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन पर रोक लगाए जाने के फैसले के विरोध में प्रदेश सरकार हाईकोर्ट जाएगी।
पंचायती राज सचिव सी. पालरासु ने बताया कि करीब 30 पंचायतों के पुनर्गठन प्रस्ताव सरकार को मिले हैं। आबादी, भूगोल और प्रशासनिक ढांचे के अनुसार संशोधन आवश्यक हैं।
सरकार का तर्क है कि:

  • वर्तमान सीमांकन अधूरा है
  • कई पंचायतों में संशोधन बेहद जरूरी है
  • आयोग की अनुमति न मिलने पर कोर्ट से अतिरिक्त समय मांगा जाएगा

55 लाख से अधिक वोटर करेंगे मतदान, सभी जिलों को सामग्री जारी की जाएगी

पंचायत चुनावों में करीब 55.20 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इसके लिए निर्वाचन आयोग जिलों को निम्न सामग्री उपलब्ध करवाएगा:

  • पांच पदों के बैलेट पेपर
  • रसीद बुक
  • सिंबल पोस्टर
  • पेपर सील

चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) विकास खंडों को सामग्री का वितरण करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें