पंचायत सहायकों ने मानदेय बढ़ोतरी के लिए दिखाई ताकत : 10 विभागों को भेजे पत्र

ईसानगर खीरी: लखीमपुर खीरी के विकास खंड ईसानगर में पंचायत सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। गुरुवार को खमरिया डाकघर से उन्होंने 10 प्रमुख विभागों को रजिस्टर्ड पत्र भेजे, जिनमें अपनी विभिन्न मांगों को रखा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत सहायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल, पंचायती राज निदेशक, पंचायती राज मंत्री, अपर मुख्य निदेशक के साथ-साथ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्षों को भी पत्र भेजे हैं। इन पत्रों में उन्होंने अपने मानदेय में वृद्धि की मांग की है। साथ ही पंचायतों में स्टेशनरी और अन्य आवश्यक सामग्रियों की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग भी की है।

पंचायत सहायकों का कहना है कि उनसे केवल वही काम लिया जाए जो शासनादेश में उल्लेखित है। उन्होंने पूर्व में किए गए कार्यों का बकाया भुगतान करने की मांग भी रखी है। सहायकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। इस अभियान में सचिन कुमार गिरी, राकेश कुमार, रवि वाजपेई, दीपू कुमार, प्रियांशी कटियार, भूमिका बाजपेई, उर्वशी, लकी देवी, प्रज्ञा, सुरेंद्र सहित कई अन्य पंचायत सहायक शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत