संदिग्ध परिस्थितियों में पंचायत सहायिका का फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव

अमौली, फतेहपुर । बिरनई गांव के पंचायत भवन में संदिग्ध परिस्थितियों में पंचायत सहायिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने दरवाजा न टूटने पर दीवार को तोड़कर शव को बाहर निकाला और जांच में जुट गई। जहानाबाद थाना क्षेत्र के बिरनई गांव निवासी रामानन्द द्विवेदी की 21 वर्षीय पुत्री शिखा गांव के ही पंचायत भवन में पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत थी।

रोज की भांति वह गुरुवार को भी सुबह नियत समय पर कार्यालय गई थी दोपहर को उसकी बहन करूणा पंचायत भवन पहुंची तो उसने देखा दरवाजा अंदर से बन्द है आवाज देने पर जब कोई ना बोला तो उसने खिड़की से झांक कर देखा कि शिखा छत के पंखे में फांसी के फन्दे पर लटकी है। घटना की जानकारी मिलते ही भारी भीड़ एकत्रित हो गई।

मौके पर पहुंची जहानाबाद पुलिस ने घण्टो दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया, नाकामयाब होने पर कमरे की दीवार को काटकर अंदर दाखिल हुए। जिसके बाद दरवाजा खोलकर युवती के शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आकस्मिक घटना से मृतका के परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। खबर लिखे जाने तक मौत का कारण स्पष्ट नही हो पाया है।

पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि युवती के शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन