
Palia Kalan: शहर के प्रसिद्ध देवस्थान पांडे बाबा मंदिर में स्थित लगभग 150 वर्ष पुराना विशालकाय पीपल का वृक्ष शनिवार और रविवार की दरमियानी रात करीब 11:00 बजे अचानक टूटकर गिर पड़ा। सौभाग्यवश इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन व नगर पालिका की टीम मौके पर पहुँची और राहत कार्य शुरू कर दिया गया। मंदिर परिसर में रात के समय कोई श्रद्धालु मौजूद नहीं था जिससे बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पेड़ गिरने की आवाज़ बहुत तेज़ थी जिससे आस-पास के लोग घबरा गए। मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह पीपल का पेड़ वर्षों से मंदिर की पहचान रहा है और लोग इसे धार्मिक आस्था से जोड़ते हैं।
प्रशासन द्वारा पेड़ के अवशेष हटाने का कार्य किया जा रहा है, ताकि मंदिर में श्रद्धालुओं का आवागमन बाधित न हो। स्थानीय लोग इस ऐतिहासिक वृक्ष के गिरने से भावुक भी नजर आए।
गौरतलब है कि पांडे बाबा मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं और यह क्षेत्र का प्रमुख आस्था केंद्र माना जाता है।
ये भी पढ़ें :
लड़ाकू विमान के टायरों वाले रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, 48 साल बाद बदली इस्कॉन की रथ यात्रा की परंपरा
https://bhaskardigital.com/lord-jagannath-chariot-fighter-plane-tyres-iskcon-rath-yatra/
RCB के फाइनल में पहुंचते ही महिला फैन ने दी अनोखी धमकी!’RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी’
https://bhaskardigital.com/as-soon-rcb-reached-final-female-fan-gave-unique-threat-if-rcb-does-not-win-final-i-will-husband/