सुतली बम फोड़ते समय हुआ ब्लास्ट, हादसे में किसान का फटा पेट, आंतें बाहर

पाली : सरदारसमंद रोड स्थित इन्द्रोका की ढाणी में बुधवार रात खेत की रखवाली के दौरान एक किसान सुतली बम फोड़ते समय गंभीर रूप से घायल हो गया। बम फटने से उसका पेट फट गया, जिससे आंतें व आमाशय बाहर आ गए।

घायल किसान दिलीप (25) पुत्र लक्ष्मणराम ने तुरंत परिजनों को फोन कर सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में उसे पाली के बांगड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया।

बांगड़ अस्पताल के सर्जन डॉ. जेपी रांगी के अनुसार युवक के पेट में गहरा घाव था, जिससे आंतें व आमाशय बाहर आ गए। ट्रॉमा वार्ड प्रभारी डॉ. सुखदेव चौधरी ने बताया कि बम फटने से पास पड़ी कांच की बोतल भी टूट गई, जिसके टुकड़े तेज गति से युवक के पेट में घुस गए।

परिजनों ने बताया कि दिलीप खेत की रखवाली के लिए गया था और नीलगाय व अन्य जंगली जानवरों को भगाने के लिए वह अपने साथ सुतली बम लेकर गया था। रात करीब 10 बजे बम जलाने के दौरान विस्फोट हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दिलीप तीन बच्चों का पिता है। परिजनों का कहना है कि यदि उन्हें इस खतरे का अंदाजा होता, तो वे उसे खेत की रखवाली के लिए नहीं भेजते।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन