पालघर में हत्या का आरोपित 16 साल बाद गिरफ्तार

मुंबई। पालघर जिले के नालासोपारा में हत्या कर फरार हुए आरोपित को पुलिस ने 16 साल बाद नायगांव इलाके में से गिरफ्तार किया है। इस घटना की गहन छानबीन पुलिस कर रही है।

नालासोपारा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विशाल वलवी ने मंगलवार को बताया कि 29 अप्रैल, 2009 को मीरा रोड का रहने वाला विनोद शंकरलाल जायसवाल (38) दलाली के पैसे मांगने के लिए नालासोपारा स्थित बिलालपाड़ा इलाके में अविनाश लालताप्रसाद सोनी के पास गया था। उसने पहले से की गई साजिश के तहत विनोद के हाथ-पैर रस्सी और साड़ी से बांध दिए और तौलिए से उसका गला घोंट दिया। इस मामले में केस दर्ज किया गया था और आरोपित की तलाश की जा रही थी।

पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपित अविनाश लालताप्रसाद सोनी (42) गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपनी लोकेशन और पहचान बदल रहा था। वह लंबे समय से मध्य प्रदेश के इटारसी और भोपाल में छिपा हुआ था। सोमवार को पता चला कि वह नायगांव इलाके के ‘सनटेक वेस्ट वर्ल्ड’ इलाके में छिपा है। इस पर पुलिस ने जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें