पलामू : माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर किया हमला, 5 वनरक्षी जख्मी

पलामू। छतरपुर अनुमंडल में पत्थर माफियाओं का आतंक फिर से देखने को मिला है। इन माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया और दो ट्रैक्टर-ट्राली छुड़ाकर ले गए। इस हमले में पांच वनरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रहा है।

यह घटना छतरपुर थाना क्षेत्र के बसडीहा सुरक्षित वन क्षेत्र में शनिवार की रात करीब 11 बजे हुई। वन विभाग की टीम अवैध पत्थर खनन की रोकथाम के लिए कार्रवाई कर रही थी। तभी पत्थर माफियाओं ने उन पर अचानक हमला कर दिया। माफियाओं ने वनकर्मियों पर पत्थरों से हमला किया और इस दौरान दो ट्रैक्टर-ट्राली, जो अवैध रूप से भरे हुए थे, उन्हें छुड़ाकर ले गए। इसके अलावा, एक व्यक्ति को भी उनके कब्जे से छुड़ा लिया गया।

घायल वनकर्मियों ने तुरंत विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों की टीम पहुंची, लेकिन तब तक माफिया फरार हो चुके थे। घायलों में से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज अभी जारी है।

यह घटना इस बात का गवाह है कि पत्थर माफियाओं का हौसला अब काफी बढ़ चुका है और उन्हें प्रशासन का कोई डर नहीं है। इन माफियाओं का आतंक क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा है, जिसके कारण वन विभाग और पुलिस के अधिकारियों को अब और भी सख्त कदम उठाने की आवश्यकता महसूस हो रही है।

स्थानीय लोगों और वनकर्मियों का कहना है कि प्रशासन को अवैध पत्थर खनन और माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई