
श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के उड़ी बारामुला सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से की गई घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। सोमवार सुबह एलओसी लाइन ऑफ कंट्रोल के टुरना इलाके में तीन से चार हथियारबंद आतंकी भारतीय सीमा में दाखिल होने की फिराक में थे। सतर्क जवानों ने न केवल उनकी साजिश को ध्वस्त किया बल्कि उन्हें गोलीबारी के बाद वापस भागने पर मजबूर कर दिया।
एलओसी पर तड़के शुरू हुई हलचल
सेना सूत्रों के अनुसार, तड़के पहरे पर तैनात जवानों ने एलओसी के पार से कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी। करीब तीन से चार हथियारबंद आतंकी झाड़ियों की आड़ लेकर भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। तत्काल चौकियों को अलर्ट किया गया और जवानों ने अपनी पोज़िशन संभाल ली।
ललकार पर भड़के आतंकी, 20 मिनट चली मुठभेड़
जैसे ही आतंकियों ने सीमा लांघने की कोशिश की, जवानों ने उन्हें ललकारते हुए सरेंडर के लिए कहा। लेकिन आतंकियों ने सरेंडर करने के बजाय फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में भारतीय जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। दोनों ओर से करीब 20 मिनट तक गोलियां चलती रहीं। हालात को भांपते हुए आतंकी घबराए और वापस गुलाम कश्मीर पीओके की ओर भाग खड़े हुए।
तलाशी अभियान जारी
घटनास्थल के आसपास और एलओसी से सटे क्षेत्रों में सेना ने सघन तलाशी अभियान चला रखा है। किसी तरह का कोई हथियार या संदिग्ध सामग्री छोड़ी गई है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है। सेना ने सभी अग्रिम बस्तियों के ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत निकटवर्ती सुरक्षा चौकी को दें।
लगातार बढ़ रही घुसपैठ की कोशिशें
गौरतलब है कि बीते 15 दिनों में यह दूसरा मौका है जब पाकिस्तान की ओर से उड़ी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की गई है। इससे पहले 13 अगस्त को चुरुंडा इलाके में पाकिस्तानी सेना के बैट दस्ते ने घुसपैठ का प्रयास किया था। उस मुठभेड़ में भारतीय जवानों ने साजिश को नाकाम किया था, हालांकि एक सैन्यकर्मी वीरगति को प्राप्त हुआ था।
सेना की सख्त निगरानी में एलओसी
भारतीय सेना ने साफ किया है कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों की किसी भी घुसपैठ की कोशिश को विफल किया जाएगा। एलओसी पर चौकसी और सघन गश्त को और बढ़ा दिया गया है ताकि किसी भी आतंकी को सीमा पार करने का मौका न मिले।
ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया
हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल