
Pakistan : पाकिस्तान में सियालकोट के कैंटोनमेंट क्षेत्र में एक फर्जी ‘पिज्जा हट’ आउटलेट का उद्घाटन होने का मामला चर्चा का विषय बन गया है। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस अनधिकृत आउटलेट का रिबन काटकर उद्घाटन किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
हालांकि, कुछ ही घंटों में असली पिज्जा हट पाकिस्तान ने तुरंत बयान जारी कर इसे पूरी तरह से फर्जी और अनधिकृत बताया।
सियालकोट के इस कार्यक्रम में ख्वाजा आसिफ ने बड़े धूमधाम से रिबन काटा और फोटो-वीडियो में खुशी-खुशी पोज दिए। जगह पर लाल छत वाला प्रसिद्ध पिज्जा हट का लोगो और ब्रांडिंग स्पष्ट दिख रही थी, जिसे आयोजकों ने नए आउटलेट के रूप में पेश किया। लेकिन, जैसे ही सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हुईं, यूजर्स ने तुरंत संदेह जताया कि यह आउटलेट पिज्जा हट पाकिस्तान की आधिकारिक लिस्ट में नहीं है।
असली पिज्जा हट पाकिस्तान ने तुंरत ही बयान जारी कर कहा कि यह आउटलेट पूरी तरह अनधिकृत है और कंपनी से इसका कोई संबंध नहीं है। कंपनी ने कहा, “सियालकोट कैंटोनमेंट में खुला यह आउटलेट हमारे ब्रांड का आधिकारिक हिस्सा नहीं है। यह फर्जी तरीके से पिज्जा हट का नाम और ब्रांडिंग का इस्तेमाल कर रहा है।”
कंपनी ने आगे बताया कि यह आउटलेट यम! ब्रांड्स या पिज्जा हट पाकिस्तान के ऑपरेशनल मानकों का पालन नहीं करता और न ही यह हमारी रेसिपी, क्वालिटी प्रोटोकॉल या फूड सेफ्टी दिशा-निर्देशों के अनुरूप है। इसके साथ ही, कंपनी ने संबंधित अधिकारियों से इस ट्रेडमार्क के दुरुपयोग को रोकने के लिए शिकायत दर्ज कराई है ताकि जल्दी से जल्दी उचित कार्रवाई की जा सके।















