
Influencer Chants Jai Shree Ram : हाल ही में एक रूसी कंटेंट क्रिएटर मैक्सिम शेरबाकॉव ने पाकिस्तान की सड़कों पर ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया, तो वहां के लोगों का जो रिएक्शन सामने आया, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मैक्सिम किसी पाकिस्तानी वर्दी जैसी ड्रेस में खड़ा है, पीछे लोग पाकिस्तान के झंडे लिए हुए हैं और सभी के चेहरे पर मुस्कान है। जब उसने ‘जय श्री राम’ कहा, तो वहां मौजूद लोग न केवल मुस्कुराए बल्कि कुछ ने खुद भी यह नारा दोहराया।
यह अनोखा नजारा देखकर सोशल मीडिया पर लोग दंग रह गए। कई यूजर्स ने इसे इंसानियत की जीत बताया और कहा कि सीमाओं से परे भी इंसानियत जिंदा है। एक पाकिस्तानी यूजर ने कहा, ‘यहां हर धर्म को मानने की आजादी है। हिंदू त्योहार भी हम सब मिलकर मनाते हैं।’
वहीं, वीडियो को देखकर कई लोगों ने कहा कि यह पल दिल छू लेने वाला है और दिखाता है कि इंसानियत सबसे बड़ी है।
यह भी पढ़े : साहेब बचाओ, सबकी नाक काट रहा… कानपुर में नककटा का आंतक! ग्रामीणों ने DM से की शिकायत















