पाकिस्तानी महिला भारत में घुसते ही पकड़ाई, इंटरनेट से सीखे बार्डर पार करने के तरीके

श्रीगंगानगर । श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में घुसपैठ करते पकड़ी गई पाकिस्तानी महिला भारतीय संस्कृति से बहुत प्रभावित है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने सोशल मीडिया पर देखा कि भारत में महिलाओं का बहुत मान-सम्मान होता है। पाकिस्तानी महिला हुमारा ने बताया कि वह पाकिस्तान में घरेलू हिंसा का शिकार थी और शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। परेशान होकर भारत आने का मन बनाया। इसके लिए इंटरनेट पर बॉर्डर पार कर भारत में घुसने के तरीके सीखे।

हुमारा ने बताया कि वह भारत में घुसने के लिए काफी समय से प्रयास कर रही थी। एक बार कश्मीर की तरफ से भी बॉर्डर पार कर भारत आने की कोशिश की, लेकिन फायरिंग के डर से इरादा बदल दिया। एसपी ने बताया कि पाकिस्तानी महिला ने पूछताछ में बताया कि घरेलू हिंसा से परेशान होकर उसने भारत आने का मन बना लिया था। उसने इंटरनेट से भारत में घुसने के तरीके सीखे। इसके बाद वह करांची से बहावलपुर आई। वहां से पैदल चलकर रात को बॉर्डर के पास एक मजार के करीब आकर बैठ गई। इसके बाद सुबह 5 बजे के करीब वह भारतीय सीमा में घुसी, लेकिन बीएसएफ ने उसे पकड़ लिया। एसपी ने बताया कि पाकिस्तानी महिला से श्रीगंगानगर स्थित जॉइंट इंटेरोगेशन सेंटर में पूछताछ की जा रही थी। अब भारतीय सुरक्षा बलों ने उसे वापस पाकिस्तान भेजने का फैसला लिया है और जल्द ही उसे डिपोर्ट किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई