
कच्छ, गुजरात। जिले से बड़ी सुरागभरी खबर सामने आई है। गुजरात एटीएस ने नारायण सरोवर इलाके से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था। पाकिस्तानी जासूस की पहचान सहदेव सिंह गोहिल (28) के रूप में हुई है, जो माता ना मढ़ गांव में हेल्थ वर्कर के रूप में कार्यरत था।
आरोपी पर आरोप है कि वह भारतीय सेना की गुप्त और संवेदनशील जानकारियां व्हाट्सएप के माध्यम से पाकिस्तान के एजेंटों को भेज रहा था। विशेष रूप से, वह बीएसएफ और नौसेना की खुफिया जानकारी दुश्मन देश के साथ साझा कर रहा था। गुजरात एटीएस को सूचना मिली थी कि सहदेव सिंह दीपूभा गोहिल दयापर-1 बीट में रहकर इस तरह की जासूसी गतिविधियों में संलिप्त है।
सूचना मिलते ही गुजरात एटीएस ने एक टीम का गठन किया और तकनीकी व मानव संसाधनों का उपयोग कर आरोपी की गतिविधियों की जांच शुरू कर दी। इसके बाद, उन्हें अहमदाबाद ले जाकर उससे पूछताछ की गई। जांच में पता चला कि वह व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी एजेंटों से संपर्क कर रहा था और उन्हें भारतीय खुफिया जानकारी भेज रहा था।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कोरुकोंडा और पुलिस उपाधीक्षक हर्ष उपाध्याय के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई में, गुजरात एटीएस ने इस जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। अब इस मामले की आगे की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : ‘आतंकवाद पागल कुत्ता’ जापान में सांसद अभिषेक बनर्जी बोले- ‘पाकिस्तान पागल कुत्ते का हैंडलर’