
उत्तर प्रदेश एटीएस ने कानपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से जुड़ी गोपनीय और संवेदनशील सूचनाओं को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेजने के आरोप में कुमार विकास नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंट से संपर्क किया और भारतीय रक्षा जानकारी को पाकिस्तान भेजा। इस मामले में पहले भी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री हजरतपुर फिरोजाबाद के कर्मचारी रविंद्र कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उत्तर प्रदेश एटीएस की जांच के अनुसार, कुमार विकास (38 वर्ष) ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर में जूनियर वर्क्स मैनेजर के पद पर तैनात था। जनवरी 2025 में वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक महिला के संपर्क में आया, जो खुद को “नेहा शर्मा” नाम से पहचानती थी और दावा करती थी कि वह भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) में कार्यरत है। इसके बाद, नेहा शर्मा ने व्हाट्सएप के जरिए विकास से बातचीत शुरू की और धीरे-धीरे उसे फैक्ट्री से जुड़ी संवेदनशील जानकारी प्राप्त करने के लिए दबाव डाला।
विकास ने पहले तो थोड़ी जानकारी साझा की, लेकिन बाद में उसकी गतिविधियाँ और संपर्क और गहरे हो गए। वह नियमित रूप से नेहा शर्मा से संवाद करता रहा और गोपनीय जानकारियाँ व्हाट्सएप के माध्यम से उसे भेजता रहा। एटीएस के अनुसार, इस दौरान विकास ने पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी भेजी, जिसमें ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की उत्पादन प्रक्रिया, हथियार निर्माण और अन्य संवेदनशील सामरिक जानकारी शामिल थी।
एटीएस ने कुमार विकास को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। यह मामला भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि इसमें सरकारी संवेदनशील संस्थाओं से जुड़ी जानकारी को दुश्मन देश तक पहुंचाया गया है।
इससे पहले, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री हजरतपुर फिरोजाबाद के कर्मचारी रविंद्र कुमार को भी इसी तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया था। एटीएस के अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे नेटवर्क के तार विदेशों तक जुड़े हुए हैं और अब इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
इस गिरफ्तारी से यह साबित होता है कि दुश्मन देश की खुफिया एजेंसियाँ भारत के रक्षा प्रतिष्ठानों में घुसपैठ करने के लिए न केवल अपने जासूसों का इस्तेमाल करती हैं, बल्कि सोशल मीडिया और अन्य तकनीकी माध्यमों का भी सहारा लेती हैं। एटीएस इस मामले की गहरी जांच कर रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।