पाकिस्तानी मीडिया ने ही खोल दी पाक की पोल, ब्रिटिश अखबार से मचाया फर्जी प्रोपेगैंडा

पाकिस्तान में भारत के साथ संघर्ष में करारी हार का सामना करने के बाद, पाकिस्तानी सेना और सरकार अपने प्रचार अभियान को मजबूत करने के लिए फर्जी प्रोपेगैंडा का सहारा ले रही है। इस बात का खुलासा खुद पाकिस्तानी मीडिया ने ही कर दिया। सोशल मीडिया और विभिन्न प्लेटफार्मों पर कई फर्जी तस्वीरें और झूठे दावे साझा किए जा रहे हैं, जिनके जरिए पाकिस्तान अपनी छवि को मजबूत बनाने का प्रयास कर रहा है।

हाल ही में, पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने पाकिस्तानी सीनेट में एक ब्रिटिश अखबार की फर्जी तस्वीर का हवाला देते हुए दावा किया कि पाकिस्तान की वायुसेना भारतीय वायुसेना पर भारी पड़ी है। उन्होंने कहा कि, ‘डेली टेलीग्राफ ने लिखा है कि पाकिस्तान की वायुसेना आकाश में निर्विवाद रूप से किंग रही।’ इस बात को लेकर पाकिस्तान की संसद में चर्चा का माहौल गर्म हो गया।

हालांकि, यह दावा पूरी तरह झूठा निकला। पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार, डॉन, ने इस खबर की जांच कर इसे फर्जी करार दिया। जांच में पता चला कि जिस तस्वीर का हवाला देते हुए इशाक डार ने दावा किया था, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फर्जी तस्वीर है। तस्वीर में दिख रहे लेख में कई स्पेलिंग गलतियां थीं, जो किसी भी प्रतिष्ठित अखबार के संपादकीय में संभव नहीं हैं। साथ ही, उस तस्वीर का लेआउट भी डेली टेलीग्राफ के मानकों से मेल नहीं खाता। पाकिस्तान के विभिन्न पत्रकारों और फैक्ट चेकर्स ने इस तस्वीर को झूठा साबित किया।

डॉन अखबार ने अपने फैक्ट चेक में स्पष्ट किया कि ब्रिटिश अखबार डेली टेलीग्राफ ने ऐसी कोई रिपोर्ट प्रकाशित नहीं की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर एआई जनरेटेड या संपादित फोटो हो सकती है, जिसे पाकिस्तान के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया।

यह मामला तब सामने आया जब पाकिस्तान के संसद में दिए गए उप-प्रधानमंत्री के दावे को लेकर भारी आलोचना हुई। देश में फर्जी प्रोपेगैंडा फैलाने का यह प्रयास, भारत से हुई शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी सेना और सरकार की ओर से एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है, ताकि जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाया जा सके और देश की छवि को फिर से मजबूत किया जा सके।

यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात त्राल में सेना ने मार गिराए जैश के तीन आतंकी भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ