
आदमपुर (जालंधर)। पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल आरोपित दविंदर सिंह उर्फ़ बाजा, पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का गुर्गा बताया जा रहा है। वह लंबे समय से भट्टी के लिए काम करता था। पुलिस ने उसके कब्ज़े से एक देसी पिस्तौल, मैगजीन, तीन कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
आरोप है कि बाजा ने होशियारपुर के इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरन सिकंदर के घर पर फायरिंग की थी और आदमपुर में एक पुलिसकर्मी के बेटे को भी पैर में गोली मारी थी। कुछ समय पहले पुलिस ने उसके साथी परमिंदर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान ही बाजा का नाम सामने आया और उसे पकड़ने की कार्रवाई शुरू हुई।
डीएसपी कुलवंत सिंह ने बताया कि एएसआई सतनाम सिंह और एएसआई कुलदीप कुमार गश्त के दौरान डरोली कलां पुलिया के पास मौजूद थे। तभी मेहटियाना की ओर से एक बाइक सवार युवक वहां पहुंचा। पुलिस पार्टी ने टॉर्च दिखाकर उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने रुकने के बजाय फायरिंग शुरू कर दी। गोली पुलिस की बोलेरो गाड़ी के शीशे पर लगी।
इसके बाद आरोपी बाइक लेकर डरोली खुर्द पुलिया की ओर भागने लगा, लेकिन तेज गति के कारण उसकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। वह पैदल भागते हुए एक सुनसान कमरे में घुस गया और वहीं से पुलिस पर गोली चलाई। इस पर एएसआई कुलदीप कुमार ने बचाव करते हुए अपनी सर्विस पिस्तौल से जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली आरोपी के दाएं पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे काबू कर लिया।