भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर अलीम खान की मौत, जानिए वजह

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया। भारतीय सेना की यह कार्रवाई पूरी तरह सुनियोजित थी, जिसमें यह विशेष ध्यान रखा गया कि किसी आम नागरिक को कोई नुकसान न पहुंचे। वहीं, पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में लगातार गोलीबारी की जा रही है, जिससे सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है।

पाकिस्तानी क्रिकेटर अलीम खान की मैदान पर मौत

इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट से एक दुखद खबर सामने आई है। 22 वर्षीय उभरते हुए क्रिकेटर अलीम खान की एक मैच के दौरान मैदान पर ही मौत हो गई। पीसीबी चैलेंज लीग के तहत 5 मई को खेले जा रहे मुकाबले में गेंदबाजी करते समय अलीम अचानक रन-अप लेते हुए गिर पड़े। अंपायर ने तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं सके। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अलीम की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। घरेलू क्रिकेट के निदेशक अब्दुल्ला खुर्रम नियाज़ी ने अलीम के परिवार के प्रति संवेदना जताई। अलीम एक प्रतिभाशाली ऑलराउंडर थे और निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते थे।

भारत में पाकिस्तानी क्रिकेट पर प्रतिबंध

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ न केवल सैन्य मोर्चे पर जवाब दिया है, बल्कि खेल जगत में भी कड़ा कदम उठाया है। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के भारत में हो रहे प्रसारण पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों और टीमों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी भारत में प्रतिबंध लगा दिया गया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज पहले ही लंबे समय से बंद थी। अब बीसीसीआई ने आईसीसी से आग्रह किया है कि भारत को भविष्य के टूर्नामेंटों में पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप में न रखा जाए, जिससे दोनों देशों के बीच क्रिकेट मुकाबलों की संभावना और कम हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर ​एक गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें