पहलगाम हमले पर भारत ने दिखाई आंख तो चिंता में पाकिस्तान, इस्लामाबाद में कुछ ही देर में शुरू होगी एनएससी की बैठक

इस्लामाबाद। भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के जवाब में नई दिल्ली के कूटनीतिक दंडात्मक उपायों की घोषणा से पाकिस्तान की संघीय सरकार हिल गई है। इनमें सबसे प्रमुख है 1960 से दोनों देशों के बीच जारी सिंधु जल संधि का निलंबन। नई दिल्ली की घोषणा के बाद आनन-फानन में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की आपातकालीन बैठक आहूत की। यह बैठक आज सुबह शुरू होने जा रही है।

पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय भारत की आक्रामकता के जवाब में कार्रवाई पर विचार-विमर्श कर रहा है। पाकिस्तान के शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व के निर्देशों के बाद फैसले की घोषणा की जाएगी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बृहस्पतिवार सुबह को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की आपात बैठक बुलाई है। यह बैठक अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। यह पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले को लेकर सबसे बड़ी समिति है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, इस्लामाबाद ने नई दिल्ली के आरोप के जवाब में पहलगाम हमले में जानमाल के नुकसान पर चिंता व्यक्त की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। हालांकि, पाकिस्तान के अधिकारियों ने नई दिल्ली के आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल