
ऑपरेशन सिंदूर में करारी शिकस्त के बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के पास पाकिस्तान की गतिविधियां एक बार फिर तेज हो गई हैं। पहले भारतीय इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए और अब बंकरों को मजबूत करने के साथ-साथ SSG कमांडो की तैनाती की खबरें सामने आई हैं। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि पाकिस्तान भारत में बड़ी घुसपैठ की तैयारी कर रहा है।
घुसपैठ की तैयारी, बंकर फिर से किए जा रहे मजबूत
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान LoC पर अपने डिफेंस को दोबारा तैयार कर रहा है। सर्विलांस के दौरान सामने आया है कि पाकिस्तानी SSG कमांडो पुराने बंकरों को फिर से मजबूत कर रहे हैं और वहां से भारतीय गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। ये वही बंकर हैं, जिनका इस्तेमाल पहले भी घुसपैठ के लिए किया गया था और जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तबाह कर दिया गया था।
बताया जा रहा है कि इन डिफेंस पोस्ट पर वॉच टॉवर बनाए गए हैं और सिग्नल जैमर भी लगाए गए हैं। इस पूरे काम में पाकिस्तान को कुछ अन्य देशों से तकनीकी मदद मिलने की भी खबर है।
इंटरनेशनल बॉर्डर पर सर्च ऑपरेशन तेज
जम्मू के कनाचक इलाके में संदिग्ध सैटेलाइट फोन कम्युनिकेशन ट्रेस होने के बाद सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर के पास सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार यह इलाका सीमा से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है। आतंकियों की बातचीत इंटरसेप्ट होते ही सुरक्षाबल हरकत में आ गए और इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
ड्रोन दिखते ही फायरिंग, हाई अलर्ट
LoC और IB के पास पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने से हड़कंप मच गया। सुरक्षाबलों ने कई राउंड फायरिंग की, जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गए। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला मौका है जब एक साथ इतनी संख्या में ड्रोन नजर आए हैं।
जानकारी के मुताबिक, ड्रोन जम्मू और राजौरी के नौशेरा सेक्टर, सांबा के रामगढ़ सेक्टर और पुंछ के मनकोट सेक्टर में देखे गए। इसके बाद पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह एक्शन मोड में हैं और किसी भी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के लिए हाई अलर्ट जारी है।













