घुटनों पर आया पाकिस्तान! पीएम शहबाज शरीफ ने कबूला- ‘नूर खान एयरबेस समेत कई ठिकानों को भारतीय मिसाइलों ने किया तबाह’

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने स्वीकार किया है कि भारत ने 10 मई को नूर खान एयरबेस और अन्य इलाकों पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था। एक सोशल मीडिया वीडियो में शरीफ यह बात कहते नजर आ रहे हैं कि उस दिन सुबह करीब 2:30 बजे जनरल सैयद असीम मुनीर ने उन्हें फोन कर इस हमले की जानकारी दी थी। प्रधानमंत्री ने बताया कि भारतीय मिसाइलों के इस हमले में पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचा है।

पाक पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान की वायुसेना ने अपने देश की रक्षा के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया और चीनी जेट विमानों पर आधुनिक गैजेट व तकनीक का उपयोग किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान पहले इन हमलों को नहीं मान रहा था, लेकिन सेना के जारी फुटेज और बयानों के बाद स्पष्ट हो गया है कि नूर खान एयरबेस पर हमला हुआ था।

देखें वीडियो…

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें