ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान : LoC पर रातभर गोलीबारी, 3 बेकसूरों की मौत, 10 घायल

ऑपरेशन सिंदूर : पहलगाम आतंकी हमले के ठीक 15वें दिन मंगलवार रात करीब 1:44 बजे भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमला कर दिया। भारत द्वारा नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए इस हमले से पाकिस्तान बौखला गया है।

LoC पर रातभर गोलीबारी

पाकिस्तान ने अपनी बौखलाहट दूर करने के लिए जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर रातभर भारी गोलीबारी की। रक्षा सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई इस गोलीबारी में तीन नागरिकों की मौत हो गई।

पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा मिसाइल हमले किए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन पर उन्होंने कहा कि भारतीय सेना भी गोलाबारी का बराबर जवाब दे रही है।

पाकिस्तान की गोलीबारी में 3 निर्दोष की गई जान

पहलगाम हमले के बाद भारत ने करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर भारत ने एयर स्ट्राइक कर दिया। जिसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी की। पाकिस्तानी की तरफ से की गई इस गोलीबारी में 3 आम भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है। भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें