
पाकिस्तान का ऑपरेशन ‘बुनयान-उल-मरसूस’ : पाकिस्तानी सेना ने भारत के विभिन्न ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमले किए हैं, जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पाकिस्तान ने शनिवार सुबह यह दावा किया कि उसने भारतीय सेना के कई महत्वपूर्ण सैन्य एवं बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर हमला किया है।
पाकिस्तान का ऑपरेशन ‘बुनयान-उल-मरसूस’
पाकिस्तान ने अपने ड्रोन हमलों की कार्रवाई को ऑपरेशन ‘बुनयान-उल-मरसूस’ का नाम दिया है, जिसका अर्थ है ‘सीसे से मजबूत दीवार’, यानी एक ऐसी सीमा जो अत्यंत मजबूत और टिकाऊ है।
पाकिस्तान की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस सर्जिकल स्ट्राइक के तहत पंजाब में ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज फैसिलिटी, उरी सप्लाई डिपो, राजस्थान के सूरतगढ़ एयरफील्ड, आदमपुर में S-400 प्रणाली, देहरंग्यारी में आर्टिलरी पोजिशन और पठानकोट एयरफील्ड को निशाना बनाया गया है। इसके अलावा, पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत के नूर खान (रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (शोरकोट) एयरबेस को भी निशाना बनाया गया है।
इन हमलों में पाकिस्तान ने कई महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठानों को नष्ट करने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि आदमपुर में भारत के एयरडिफेंस सिस्टम S-400 को नष्ट किया गया है। साथ ही, राजौरी में मिलिट्री इंटेलिजेंस ट्रेनिंग सेंटर पर भी हमला किया गया है। पाकिस्तान का कहना है कि उसने सूरतगढ़ और सिरसा में एयरफील्ड को भी निशाना बनाया है। इसके अलावा, उसने सप्लाई डिपो उरी को तबाह करने का दावा किया है, जिससे भारतीय सैन्य आपूर्ति अवरुद्ध हो गई है।
पाकिस्तान ने यह भी कहा है कि देहरंग्यारी में उसकी आर्टिलरी पोजिशन पर भी हमला किया गया है। पंजाब के ब्यास में स्थित ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज फैसिलिटी को नष्ट करने का दावा भी पाकिस्तान ने किया है। इसके साथ ही, पाकिस्तान ने भारत के इलेक्ट्रिक ग्रिड को भी निशाना बनाया है, जिसमें कहा गया है कि लगभग 70% ग्रिड प्रभावित हुए हैं। विशेष रूप से, उन्होंने कहा है कि यह हमला रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस पर किया गया है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस स्थिति को देखते हुए नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) की बैठक बुलाई है, जो परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का फैसला करती है। इससे यह संकेत मिलता है कि स्थिति बहुत ही गंभीर बनी हुई है और दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ने की आशंका है।
पाकिस्तान का दावा- भारत पर किए 8 बड़े हमले
- आदमपुर, उधमपुर, पठानकोट, सूरतगढ़ और सिरसा में एयरफील्ड को निशाना बनाया
- आदमपुर में भारत के एयरडिफेंस सिस्टम S-400 को नष्ट किया
- राजौरी में मिलिट्री इंटेलिजेंस ट्रेनिंग सेंटर पर हमला
- ब्रिगेड हेडक्वार्टर- KG टॉप को निशाना बनाया
- सप्लाई डिपो- उरी को तबाह किया
- देहरंग्यारी में आर्टिलरी पॉजिशन पर अटैक
- पंजाब के ब्यास में ब्रह्मोस स्टोरेज फैसिलिटी को नष्ट किया
यह भी पढ़े : India Pakistan War : फिरोजपुर में गिरा जलता हुआ ड्रोन का मलबा, एक ही परिवार के 3 लोग झुलसे