ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को भारी नुकसान, एयर चीफ मार्शल का खुलासा

भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए. पी. सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को हुए नुकसान को लेकर बड़ा बयान दिया है। बेंगलुरु में आयोजित एयर चीफ मार्शल एल.एम. कात्रे लेक्चर के दौरान उन्होंने बताया कि इस मिशन में वायुसेना के एयर डिफेंस सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम ने पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमान और एक अवाक्स (AWACS) विमान को निशाना बनाकर मार गिराया।

एयर चीफ मार्शल सिंह के अनुसार, इन लक्ष्यों को मार गिराने में S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने अहम भूमिका निभाई। खास बात यह रही कि AEW&C/ELINT विमान को 300 किलोमीटर की दूरी से सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया।

S-400 बना ‘गेम चेंजर’

उन्होंने आगे बताया कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के ठोस सबूत भी मौजूद हैं। मिशन से पहले सभी लक्ष्यों की पहचान कर ली गई थी और सटीकता के साथ उन्हें नष्ट किया गया। उपग्रह चित्रों के जरिए हमले से पहले और बाद के हालात का तुलनात्मक विश्लेषण किया गया, जिससे नुकसान का स्पष्ट आकलन हुआ।

एयर चीफ मार्शल सिंह ने कहा कि इस अभियान में तीनों सेनाओं और आठ एजेंसियों के बीच बेहतरीन तालमेल रहा। अत्याधुनिक हथियार प्रणालियों और सुविचारित रणनीति ने ऑपरेशन को पूरी तरह सफल बनाया, जिससे दुश्मन को भारी हानि हुई।

पहलगाम का जवाब ज़रूरी था

पहलगाम हमले का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, “उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई निर्दोष लोगों की जान गई। ऐसे में देश को जवाब देना अनिवार्य था। यह संदेश केवल लॉन्चपैड तक नहीं, बल्कि आतंकी नेतृत्व तक भी पहुंचना चाहिए।” इसी सोच के साथ पाकिस्तान में नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया।

इनमें बहावलपुर और मुरिदके स्थित दो बड़े आतंकी मुख्यालय भी शामिल थे। मुरिदके में लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय पर हमला कर उसके नेतृत्व के आवास और मीटिंग हॉल को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। हमले से पहले और बाद की उपग्रह तस्वीरों में इस तबाही के स्पष्ट प्रमाण नजर आते हैं।

एयर चीफ मार्शल सिंह ने अंत में कहा कि यह अभियान इस बात का स्पष्ट संकेत है कि भारत न केवल सीमा पार के लॉन्चपैड पर, बल्कि आतंकी संरचना के केंद्र पर भी सीधी चोट करने की क्षमता रखता है।

ये भी पढ़ें:

खुल गया अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के भारत पर गुस्से का राज, 35 मिनट की फोन कॉल है वजह !
https://bhaskardigital.com/the-secret-behind-us-president-trumps-anger-on-india-is-out-the-reason-is-a-35-minute-phone-call/

साकेत के दरबारी दहशत में : अखिलेश दुबे के सिंडिकेट को खंगालने में जुटी एसआईटी….
https://bhaskardigital.com/sakets-courtiers-in-panic-sit-busy-in-investigating-akhilesh-dubeys-syndicate/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें