पाकिस्तान ने नियंत्रण और अंतरराष्ट्रीय रेखा पर तोपखाने से की गोलीबारी, जम्मू संभाग के सभी शिक्षण संस्थान आज बंद

श्रीनगर। पहलगाम हमले के बाद भारत के लगाए गए दंडात्मक कूटनीतिक उपायों से खफा पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम का उल्लंखन कर रहा है। भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारी के अनुसार, इस क्रम में पहली बार पाकिस्तान की सेना ने तोपखाने से गोलीबारी कर निर्दोषों का खून बहाया।

भारतीय सेना के इस अधिकारी के अनुसार, 06-07 मई की रात पाकिस्तान की सेना ने मनमाने तरीके से गोलीबारी की। जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार चौकियों से तोपखाने से से अंधाधुंध गोलीबारी की। इस गोलीबारी में तीन निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। भारतीय सेना ने उचित तरीके से माकूल जवाब दिया।

रक्षा सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना ने संघर्ष विराम उल्लंघन का प्रभावी ढंग से जवाब दिया। भारत की कड़ी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान सेना को भारी नुकसान हुआ है। इस बीच जम्मू संभाग के आयुक्त ने कहा है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें