
श्रीनगर। पहलगाम हमले के बाद भारत के लगाए गए दंडात्मक कूटनीतिक उपायों से खफा पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम का उल्लंखन कर रहा है। भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारी के अनुसार, इस क्रम में पहली बार पाकिस्तान की सेना ने तोपखाने से गोलीबारी कर निर्दोषों का खून बहाया।
भारतीय सेना के इस अधिकारी के अनुसार, 06-07 मई की रात पाकिस्तान की सेना ने मनमाने तरीके से गोलीबारी की। जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार चौकियों से तोपखाने से से अंधाधुंध गोलीबारी की। इस गोलीबारी में तीन निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। भारतीय सेना ने उचित तरीके से माकूल जवाब दिया।
रक्षा सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना ने संघर्ष विराम उल्लंघन का प्रभावी ढंग से जवाब दिया। भारत की कड़ी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान सेना को भारी नुकसान हुआ है। इस बीच जम्मू संभाग के आयुक्त ने कहा है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।