एक घंटे में पलटा पाकिस्तान, पहले विश्व बैंक से मांगी लोन की भीख, फिर बोला- ‘हमारा अकाउंट हैक’

India Pakistan War : पाकिस्तान और भारत के मध्य चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान की बौखलाहट साफ दिखने लगी है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को पहले विश्व बैंक व अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों से लोन की मदद मांगी थी। इस बात का खुलासा खुद विश्व बैंक ने की थी। लेकिन एक घंटे के बाद ही पाकिस्तान ने अपना बयान जारी कर इस बात को फर्जी बता दिया है। पाकिस्तान ने कहा है कि उसने विश्व बैंक से लोन नहीं मांगा है। उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया है।

गिरगिट की तरह बयान बदलने वाले पाकिस्तान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक महत्वपूर्ण बयान जारी किया है, जिसमें उसने अपने ही पोस्ट से पीछे हटते हुए स्पष्ट किया है कि उसकी ओर से विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से लोन की मांग करने का कोई भी अनुरोध नहीं किया गया है। यह बयान पाकिस्तान सरकार के आर्थिक मामलों के मंत्रालय की ओर से आया है, जिसने यह भी दावा किया है कि उसके एक्स अकाउंट को हैक कर लिया गया है।

पाकिस्तान के आर्थिक सलाहकार विभाग की तरफ से एक पोस्ट किया गया था, जिसमें उसने अपने अंतरराष्ट्रीय साझेदारों और विश्व बैंक से वित्तीय सहायता की मांग की बात कही गई थी। इस पोस्ट के तुरंत एक घंटे बाद ही पाकिस्तान सरकार ने अपने ही बयान से पलटवार किया और कहा कि इस तरह का कोई पोस्ट उनके आधिकारिक हैंडल से नहीं किया गया है। मंत्रालय का कहना है कि यह पोस्ट संभवतः हैकिंग के कारण हुआ है और उनके आधिकारिक खातों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें