
India Pakistan War : भारत समेत विश्व भर में आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तान को लेकर कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। पहले ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना ने यह खुलासा किया था कि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद आंतकी संगठन पाकिस्तान में ही थे, जिनके नौ ठिकानों को सेना ने एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया। वहीं अब दुनिया के सामने ये साबित होने लगा है कि पाकिस्तान में ही सारे आंतकी जन्म लेते हैं और दुनिया भर में आतंक फैलाते हैं। पाकिस्तान सेना की इनफॉर्मेशन विंग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डायरेक्टर जनरल अहमद शरीफ चौधरी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पाकिस्तानी सेना का डायरेक्टर जनरल अहमद शरीफ चौधरी आतंकी सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद का बेटा है।
बताया जा रहा है कि अहमद शरीफ चौधरी पाकिस्तानी सेना का एक वरिष्ठ अधिकारी है और 6 दिसंबर 2022 से ISPR के 22वें निदेशक के रूप में कार्यरत है। उनका पिता एक कुख्यात वैश्विक आतंकवादी सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद थे। यह खुलासा असामान्य ही नहीं बल्कि स्तब्ध कर देने वाला है, क्योंकि दोनों के बीच खानदानी संबंध का यह खुलासा राष्ट्रीय सुरक्षा और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
आतंकी सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद का नाम दुनिया भर में आतंक के पर्याय के रूप में जाना जाता है। वह पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग (पीएईसी) में कार्यरत था और बाद में 1999 में उम्माह तामीर-ए-नौ (यूटीएन) नामक दक्षिणपंथी संगठन की स्थापना की। इस संगठन को 2001 में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित किया गया था। महमूद को दिसंबर 2001 में अल-कायदा प्रतिबंध समिति द्वारा सूचीबद्ध किया गया और उसके ऊपर वैश्विक आतंकवादी के रूप में प्रतिबंध लगाए गए थे। संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (OFAC) ने भी उसे विशेष रूप से नामित आतंकवादी की सूची में शामिल किया था।
अहमद शरीफ चौधरी का जन्म पंजाब के थल रेगिस्तान क्षेत्र में हुआ था। उनका पिता, सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद, एक परमाणु वैज्ञानिक था, जिसे 2001 में तालिबान से कथित संबंधों के कारण गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि महमूद ने अपने जीवनकाल में पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े कई रहस्यों का ज्ञान ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादी नेताओं को भी प्रदान किया था। उसने जैविक, रासायनिक और परमाणु हथियारों के बारे में जानकारी भी दी थी, जो आतंकवादियों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है।
अहमद शरीफ चौधरी अपने करियर में डिफेंस साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑर्गनाइजेशन (DESTO) के डायरेक्टर जनरल के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। उन्होंने इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ईएमई) कोर से अपनी शिक्षा पूरी की है और इस कोर से वह आईएसपीआर का डायरेक्टर जनरल बनने वाले पहले अधिकारी हैं। उनका करियर सेना और विज्ञान-तकनीक के बीच एक अनूठा समन्वय दर्शाता है।
यह भी पढ़े : India Pakistan War : फिरोजपुर में गिरा जलता हुआ ड्रोन का मलबा, एक ही परिवार के 3 लोग झुलसे