
Akhilesh Yadav on Loksabha : लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की हत्या करने वाले तीन आतंकवादियों को ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत ही रविवार को मार गिराया गया है। उन्होंने सदन को सूचित किया कि इसके लिए सुरक्षा बलों ने एक साझा अभियान चलाया था और आतंकवादियों की पहचान कई स्तरों पर सुनिश्चित की गई है।
अमित शाह ने बताया कि आतंकियों की निगरानी के लिए एक माह से अधिक समय तक तलाशी अभियान चला और इसके बाद 22 जुलाई को सेंसर्स के जरिए खुफिया जानकारी मिली कि आतंकवादी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार के ऑपरेशन में सुलेमान, अफजान और जिबरान नामक तीन आतंकवादी मारे गए हैं। एनकाउंटर के बाद उनके पास से बरामद रायफल और कारतूसों की एफएसएल रिपोर्ट से आतंकियों की पहचान कराई गई, और उनके साथ मदद करने वाले भी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
गृह मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था ताकि पहलगाम में आतंकी भेजने वाले आकाओं को खत्म किया जा सके, और अब सेना ने ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत इन आतंकियों का खात्मा कर दिया है। इस पर सपा सांसद अखिलेश यादव ने गृह मंत्री को बीच में टोकते हुए पूछा, “आका तो पाकिस्तान है,” जिस पर अमित शाह ने जवाब दिया, “क्या आपकी पाकिस्तान से बात होती है?”
इसके बाद लोकसभा में हंगामा मच गया, जब सपा सांसद अपने-अपने सीटों से खड़े हो गए। स्पीकर ओम बिड़ला ने व्यवधान को नियंत्रित करते हुए अमित शाह से भाषण पूरा करने को कहा। गृह मंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि आतंकियों के मारे जाने की खबर सुनते ही विपक्षी सांसद खुशी जाहिर करेंगे, लेकिन उनके चेहरों पर उदासी और निराशा देखी गई।
फिर एक बार अखिलेश यादव ने शाह को बीच भाषण में टोका, तो गृह मंत्री ने कहा, “अखिलेश जी, आप आतंकियों का धर्म देखकर दुखी मत होइए।” उन्होंने आगे कहा कि छह वैज्ञानिकों ने इस रिपोर्ट की पुष्टि की है कि ये वही गोली हैं, जिनका इस्तेमाल पहलगाम में किया गया था।
अमित शाह ने सदन में कहा कि पहलगाम हमले के बाद मैं स्वयं वहां गया था और पीड़ित परिवारों से मिला था। उन्होंने कहा कि एक लड़की, जिसकी शादी छह दिन पहले हुई थी, विधवा होकर खड़ी थी, और यह दृश्य कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने कहा कि आज मैं उनके परिजनों को बता देना चाहता हूं कि मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों को भेजने वालों को मार गिराया है और सुरक्षाबलों ने भी उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस कदम ने आने वाले दिनों में किसी भी आतंकवादी के हिम्मत करने की हिम्मत नहीं रहेगी।
अमित शाह ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बार-बार पूछा जाता है कि पहलगाम के आतंकवादी कहां से आए और कैसे भाग गए, तो मैं बताना चाहता हूं कि हम सरकार में हैं, जिम्मेदारी हमारी है। साथ ही उन्होंने पूछा, “आप जब सरकार में थे, तो आपने जिम्मेदारी क्यों नहीं ली?” इसके बाद उन्होंने कांग्रेस की सरकार के दौरान देश छोड़कर भागे दाऊद इब्राहिम, सैयद सलाउद्दीन, टाइगर मेनन जैसे आतंकियों का जिक्र किया और पूछा कि जिन्होंने पहलगाम में हमला किया, उन्हें हमने मारा है, आपने क्या किया?
यह भी पढ़े : सदन में ऑपरेशन सिंदूर की बहस में शशि थरूर और मनीष तिवारी को शामिल नहीं किया गया, जानिए वजह