पाकिस्तान आर्मी चीफ मुनीर के बयान पर RSS नेता ने कहा- ‘मुनीर की परमाणु धमकी से भारत नहीं डरता’

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता राम माधव ने पाकिस्तान आर्मी चीफ मुनीर को करारा जवाब दिया है। भारत को परमाणु धमकी देने पर राम माधव ने कहा कि इस गीदड़भभकी से कोई नहीं डरता है और भारत भी ऐसी धमकियों का तगड़ा पलटवार करने की ताकत रखता है।

पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर ने कुछ दिन पहले अमेरिका के दौरे के दौरान भारत को परमाणु धमकी दी थी, जिस पर विदेश मंत्रालय ने भी सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।

मुनीर को दिया जवाब

असीम मुनीर को मुंहतोड़ जवाब देते हुए राम माधव ने कहा, “मुनीर की परमाणु धमकी से कोई डरने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका करारा जवाब दिया है। भारत कभी भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल से नहीं डरेगा। यदि वास्तव में ऐसी कोई स्थिति आती है, तो भारत के पास भी पलटवार करने की ताकत है।”

असीम मुनीर ने यह धमकी अमेरिका में दी थी, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए राम माधव ने कहा:

“राष्ट्रपति ट्रंप को समझना मुश्किल है। वो लेन-देन करने वाले व्यक्ति हैं। जैसे सभी देश अपने तरीके से ट्रंप से डील कर रहे हैं, वैसे ही भारत भी अपने तरीके से उनसे निपटेगा।”

ट्रंप पर क्या कहा?

ट्रंप के बारे में बात करते हुए राम माधव ने कहा, “हम ट्रंप के स्टाइल को नहीं समझते हैं। ट्रंप ने पहले उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से भी दोस्ती बढ़ाई थी। सिंगापुर में दोनों की मुलाकात हुई। ट्रंप ने किम को अपना दोस्त बताया। हालांकि, ट्रंप की इन कोशिशों से अमेरिका और उत्तर कोरिया के संबंधों में कोई सुधार नहीं हुआ। ट्रंप का मानना है कि बुरे लोगों का साथ देकर ही वे समस्या का समाधान कर सकते हैं।”

चीन के साथ रिश्ते पर दिया बयान

चीन के साथ भारत के रिश्तों को लेकर राम माधव ने कहा, “जून 2020 में गलवान घाटी संघर्ष के बाद दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो गए थे। लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि दोनों देशों के बीच लगभग 140 बिलियन डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार होता है।”

यह भी पढ़े : Delhi Gangster Suicide : जेल में बंद गैंगस्टर ने की आत्महत्या, पुलिस अधिकारियों में हड़कंप; जांच जारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें