चीन दौरे पर गए पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर की किरकिरी, चीनी विदेश मंत्री ने नागरिकों की सुरक्षा पर जताई नाराजगी

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की चीन यात्रा उस वक्त विवादों में आ गई जब बीजिंग में हुई एक उच्च स्तरीय मुलाकात के दौरान चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान में चीनी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई। पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान में हुए आतंकी हमलों में चीनी इंजीनियरों और कामगारों की मौत से नाराज चीन ने इस्लामाबाद पर कड़ा संदेश देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

‘पाक-चीन भाईचारा चट्टान की तरह मजबूत’— मुनीर का दावा

मुलाकात के दौरान जनरल असीम मुनीर ने जोर देते हुए कहा कि “पाकिस्तान और चीन का भाईचारा चट्टान की तरह मजबूत है।” लेकिन उनकी इस टिप्पणी के ठीक बाद वांग यी ने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान को चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए और अधिक ठोस कदम उठाने होंगे।

चीनी नागरिकों पर हमलों से नाराज है बीजिंग

चीन की नाराजगी की जड़ें हाल की कई घटनाओं में छिपी हैं। अक्टूबर 2024 में कराची एयरपोर्ट के बाहर हुए आत्मघाती कार बम विस्फोट में तीन चीनी इंजीनियर मारे गए थे। वहीं मार्च 2024 में उत्तरी पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में पांच चीनी वर्करों की मौत हो गई थी। इन घटनाओं के बाद चीन ने इस्लामाबाद से नाराजगी जाहिर करते हुए अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कड़ा रुख अपनाया था।

भारत-पाक सैन्य संघर्ष के बाद पहली चीन यात्रा

असीम मुनीर की यह यात्रा भारत और पाकिस्तान के बीच मई 2025 में हुए सैन्य संघर्ष के बाद उनकी पहली चीन यात्रा है। इस दौरे को पाकिस्तान की सक्रिय सैन्य कूटनीति और क्षेत्रीय रक्षा साझेदारी को मजबूत करने की कोशिशों के रूप में देखा जा रहा है। मुनीर को हाल ही में फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया है और वह पाकिस्तान की रक्षा छवि को अंतरराष्ट्रीय मंच पर फिर से स्थापित करने की कवायद में जुटे हैं।

चीनी विदेश मंत्री की दो टूक

हालांकि वांग यी ने जनरल मुनीर को फील्ड मार्शल बनने पर बधाई दी और पाकिस्तान को ‘अटूट रणनीतिक साझेदार’ बताया, लेकिन साथ ही चीन की प्राथमिकता में पाकिस्तान की भूमिका को स्पष्ट करते हुए नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सख्त संदेश भी दिया। चीन के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि दोनों देशों ने हमेशा एक-दूसरे के मूल हितों पर समर्थन किया है, लेकिन नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़ें:

राजस्थान के झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: स्कूल की छत गिरने से 5 बच्चों की मौत, दर्जनों अब भी मलबे में
https://bhaskardigital.com/tragic-accident-in-jhalawar-rajasthan-5-children-died-due-to-collapse-of-school-roof-dozens-still-trapped-in-the-rubble/

हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर जारी, 200 से अधिक सड़कें बंद, करोड़ों का नुकसान
https://bhaskardigital.com/heavy-rain-and-landslide-wreak-havoc-in-himachal-more-than-200-roads-closed-loss-worth-crores/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल