
लखीमपुर खीरी। थाना निघासन क्षेत्र के निघासन-सिंगाही मार्ग पर बीते 4 अप्रैल की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें सहीजना मजरा सिंगाहा कलां निवासी अतुल मौर्या गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निघासन ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने लखीमपुर के लिए रेफर कर दिया।
परिजनों के अनुसार, अतुल मौर्या रात लगभग 8:45 बजे अपनी मोटरसाइकिल (UP31BY2264) से निघासन से घर लौट रहा था। तभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निघासन के सामने सिंगाही की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाई जा रही मोटरसाइकिल (UP31BQ2981) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
घटना में गंभीर रूप से घायल अतुल को पहले लखीमपुर के नाइट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और हालत में सुधार न होते देख चिकित्सकों ने उसे लखनऊ के इम्पिरिया हॉस्पिटल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान अंततः 10 अप्रैल 2025 को अतुल मौर्या ने दम तोड़ दिया।
घटना से आहत परिवार ने अंतिम संस्कार के पश्चात थाने में जाकर लिखित तहरीर दी। प्रार्थी रामकैलाश मौर्या ने थाना प्रभारी से अपने बेटे की मौत के जिम्मेदार चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने मामले में आरोपी चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच उपनिरीक्षक ज्योति मिश्रा को सौंपी गई है।