
प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार दोपहर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। डांडी फुवारा चौराहा के पास रोडवेज बस ने एक बाइक सवार को दोपहर में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान घूरपुर तातारगंज की रहने वाली शिवकली के रूप में हुई। वह अपने पति शिव प्रसाद के साथ डांडी के एक निजी अस्पताल से दवा लेकर लौट रही थी।
जैसे ही वे अस्पताल से बाहर निकले, रोडवेज बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि शिवकली सड़क पर गिर गई और उनकी मौत हो गई। हादसे में उनके पति शिव प्रसाद को कोई चोट नहीं आई। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
आक्रोशित लोगों ने रीवा हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रुक गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया और शव को पीएम के लिए भेज दिया।