
झाँसी। जिले के रक्सा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सड़क पार कर रही 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार, रक्सा थाना क्षेत्र के कल्ली टोरिया पुनावली रोड पर 65 वर्षीय कुसमा अहिरवार अपने घर के सामने सड़क पार कर रही थीं। वे बकरियों को चारा डालने के लिए सड़क पार कर रही थीं, तभी रक्सा की ओर से आ रहा गिट्टी से भरा डंपर तेज रफ्तार में आया और उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला डंपर के नीचे जा गिरीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत शोर मचाकर डंपर को रुकवाया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और परिजनों की कार्रवाई
सूचना मिलते ही रक्सा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया। घायल महिला को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। लेकिन दो दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद महिला ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन गहरे सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।