दर्दनाक हकीकत : बिधनू CHC में बुजुर्ग को अकेला छोड़ा: बेटी-दामाद इलाज के बहाने बाहर गए, फिर वापस नहीं लौटे, डॉक्टरों ने हैलट रेफर किया


कानपुर: बिधनू क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में 108 एंबुलेंस से एक बीमार वृद्ध को लाए गए परिजन उसे अस्पताल में लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए। स्वास्थ्यकर्मियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

बेटी-दामाद के साथ आया था वृद्ध

घटना बुधवार दोपहर की है। 65 वर्षीय सुरेश बी ब्लॉक गोविंद नगर निवासी उनकी बेटी और दामाद दीपक निवासी पतेहुरी थाना पनकी इलाज के लिए बिधनू सीएचसी लेकर आए थे। प्राथमिक जांच के दौरान दोनों अस्पताल से यह कहकर बाहर निकले कि डॉक्टर से दवा लेकर आते हैं, लेकिन फिर वापस नहीं लौटे। वृद्ध अस्पताल में घंटों बेसहारा हालत में पड़ा रहा।

डॉक्टरों ने किया इलाज, फिर किया रेफर.

चिकित्सा प्रभारी डॉ. नीरज सचान ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने वृद्ध का प्राथमिक उपचार किया। उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्वास्थ्यकर्मियों ने इस मामले की सूचना बिधनू पुलिस को दी।

पुलिस कर रही पूछताछ

सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने वृद्ध से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपनी बेटी और दामाद के साथ आया था। बिधनू पुलिस ने पनकी थाना पुलिस को पूरे मामले से अवगत करा दिया है। अब यह जांच की जा रही है कि आखिर वृद्ध को अस्पताल में अकेले क्यों छोड़ दिया गया।

इंसानियत को किया शर्मसार

अपनों ने ही इलाज के बहाने अस्पताल लाकर वृद्ध को बेसहारा छोड़ दिया। वृद्ध ने भी कहा, “जिन पर भरोसा किया, वही छोड़कर चले गए।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर