गाजीपुर में दर्दनाक हादसा : जर्जर दीवार गिरने से चार युवकों की मौत 

गाजीपुर।  उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के जंगीपुर क्षेत्र में बैठकर धूप सेंक रहे पांच युवकों पर गोदाम की जर्जर दीवार गिर गई, जिससे चार की मृत्यु हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जंगीपुर पुलिस के अनुसार मेहर अलीपुर गांव स्थित अंग्रेजों के जमाने की बनी नील के गोदाम की जर्जर दीवार के पास बैठे पांच युवक मंगलवार दोपहर धूप का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान अचानक भरभरा कर दीवार उन युवकों पर गिर गई। मलबे में दबने से अक्षय (22), उमेश (30), रमेश बिंद (20) और 19 वर्षीय धर्मेंद्र बिंद की मृत्यु हो गई जबकि गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल गाजीपुर ले जाया गया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं

 

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें