शाहजहांपुर में करंट लगने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत

शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र के गांव याकूबपुर में उस समय कोहराम मच गया जब दो सगे भाइयों की करेंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई है। दो मासूम बच्चों की मौत से परिवार का रो रोकर बुरा हाल। याकूबपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद शरीफ के दो बेटे एक 6 साल का आयान और दूसरा बेटा अरमान 4 साल का घर के बाहर खेल रहा था । इसी बीच 4 साल के अरमान ने खेलते खेलते खंबे के सपोर्ट के लिए बांधे गए तार को पकड़ लिया।
जिसमें वह चिपक गया।

भाई को करंट की चपेट में आता देख जब वह आयान को छुड़ाने की कोशिश करनें की लिये दौड़ा तो वह भी उसी तार की चपेट में आ गया। वहां मौजूद दूसरे बच्चों के शोर मचाने पर किसी तरह दोनों बच्चों को तार से अलग किया गया तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दो सगे मासूम भाइयों की मौत के बाद परिवार में हाहाकार मच गया। परिवार वालों ने इसके लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे