अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की दर्दनाक मौत, मुकदमा दर्ज

पूरनपुर,पीलीभीत। देर शाम घर लौट रहे बाइक सवार मां बेटे को अज्ञात वाहन ने बुरी तरह रौंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ‌। पुलिस अज्ञात वाहन की तालाश में जुट गई है। मां बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

शुक्रवार को लखीमपुर की सदर कोतवाली के शांतिनगर के रहने वाले दीपक पुत्र रामस्वरूप गुप्ता (50) वर्ष अपनी मां सुशीला गुप्ता के साथ पूरनपुर अपनी रिस्तेदारी में आया था। देर शाम घर लौटते समय धनाराघाट मार्ग पर हरीपुर रेंज जंगल में चंदिया हजारा तिराहे पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार ‌मां बेटे को रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनाक्रम को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । पुलिस ने मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मां बेटे को रौंद दिया है। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है ‌। वाहन की तालाश की जा रही है।
प्रकाश सिंह, थाना अध्यक्ष हजारा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन