
- अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, लगा जाम
-सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव मर्चरी भेजा
मवाना । मवाना-फलावदा बाईपास गांव निलोहा चौराहे पर शुक्रवार को समीप बेेकाबू अज्ञात वाहन नेे टक्कर मारकर बाइक सवार मजदूर को मौके के घाट उतार दिया जबकि अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक शव को कब्जे में मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को मर्चरी भेज दिया। जबकि घायल कोे उपचार के लिए मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गांव भैंसा निवासी नीटू 38 वर्ष पुत्र ब्रह्मपाल व गांव का ही राकेश पुताई का काम करते हैं। शुक्रवार को दोनों लगभग छह बजे गांव पिलौना से मजदूरी करके लौट रहे थे। जब वे गांव निलोहा व खेड़ी मनिहार के बीच रजवाहे के पास आए तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें नीटू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राकेश गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के स्वजन को सूचना दी। पुलिस ने शव को मर्चरी भेज दिया है और घायल को मेरठ प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि शव मर्चरी भेज दिया गया है। परिजनों की ओेर से तहरीर अभी नही मिली है।