
लखीमपुर। गोला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिकंदराबाद रोड बस अड्डे के पास ट्रक की चपेट में आने से लगभग 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को डाला (छोटा हाथी) से नजदीकी सी एच सी गोला भिजवाया।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक ट्रक सिकंदराबाद रोड पर बस अड्डे के पास से गुजर रहा था उसी समय एक 70 वर्षीय बुजुर्ग साइकिल से निकल रहा था। बुजुर्ग की साइकिल अनियंत्रित होने की वजह से ट्रक के पिछले पहियों से दबकर दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय क्षेत्र वासियों की माने तो गोला से कस्ता आने जाने वाली प्राइवेट डग्गा मारी बसों के खड़े होने की वजह से आए दिन अन्य भारी वाहनों के निकलने से दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती थी।
मौके पर दो-तीन प्राईवेट डग्गा मारी बसों के खड़े होने से बुजुर्ग के निकलते समय साइकिल अनियंत्रित हो गई और बुजुर्ग भारी भरकम ट्रक की चपेट में आ गया जिसके कारण मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची गोला कोतवाली पुलिस कर्मियों ने घायल शव को सीएचसी गोला भिजवाया। फिलहाल बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।