हर्ष फायरिंग में गोली लगने से ढाई साल के मासूम की दर्दनाक मौत, बारात देखने के दौरान हुआ हादसा

नोएडा । सेक्टर 41 स्थित अगाहपुर गांव में बारात चढ़ने के दौरान हुई फायरिंग में ढाई साल के मासूम की मौत हो गयी। घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गयीं। मरने वाले मासूम बच्चे का नाम अंश शर्मा है।

डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि अगाहपुर गांव में बीती रात बलबीर सिंह के यहां गुरुग्राम से बारात आई थी। द्वारपूजा के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में ढाई साल के अंश शर्मा को गोली लग गई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना 49 पुलिस और वह खुद मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।

इसके लिए वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही और बारात में शामिल लोगों से पूछताछ की जा रही है। हर्ष फायरिंग करने वाले की पहचान कर ली गई है। उसका नाम हैप्पी है और वह गुरुग्राम का ही रहने वाला है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई