सीएम योगी ने की धान खरीद की समीक्षा, बोले, 72 घंटे के भीतर हो जाए किसानों का भुगतान
क्रय केंद्र तक आने वाले हर पात्र किसान से हो धान खरीद, ठंड से बचाव के रहें इंतज़ाम: सीएम योगी
लखनऊ, विधानसभा चुनावों की गहमागहमी और कड़ाके की ठंड के बावजूद उत्तर प्रदेश में धान खरीद में तेजी से जारी है। किसानों को एमएसपी पर धान खरीद का वादा करने वाली योगी सरकार ने चालू सत्र में अब तक 8 लाख 68 हजार 232 किसानों से 55 लाख मीट्रिक टन धान खरीद कर भुगतान कर दिया गया है।
कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि शुक्रवार तक प्रदेश के 73 जिलों में 4621 क्रय केंद्रों पर खरीद जारी है। इसके एवज में 8,68,232 किसानों को 8,289.56 करोड़ रुपए का भुगतान सीधे किसानों के बैंक खाते में कर दिया गया है। अद्यतन स्थिति के मुताबिक बकाया 1903.34 करोड़ रुपए का भुगतान अगले 72 घंटों में हो जाएगा। शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रय केंद्र पर आने वाले हर पात्र किसान से खरीद जरूर की जाए, साथ ही अगले 72 घंटों के भीतर सीधे किसानों के बैंक खाते में भुगतान कर दिया जाए। उन्होंने केंद्रों पर ठंड से बचाव के इंतजाम करने के भी निर्देश दिए। बता दें कि उत्तर प्रदेश ने इस बार 70 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है। पिछले साल यानी 2020-21 सत्र में राज्य ने करीब 67 लाख मीट्रिक टन की रिकॉर्ड धान खरीद की थी।
28 फरवरी तक होगी एमएसपी पर धान खरीद
राज्य में 01 अक्टूबर से धान की खरीद हो रही है और यह प्रक्रिया 28 फरवरी तक चलेगी। किसान फरवरी के अंत तक अपनी पैदावार खरीद केंद्रों पर लेजाकर बेच सकते हैं। इस बार सामान्य श्रेणी के धान की एमएसपी 1940 रुपए प्रति क्विंटल है जबकि ग्रेड-ए धान की एमएसपी 1960 रुपए तय की गई है।