
बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 48 घंटे में भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश के बाद खाद्य एवं विपणन विभाग ने धान खरीद की रफ्तार तेज कर दी है। विभागीय टीमें किसानों के खेतों तक जाकर धान खरीद कर रही हैं। प्रदेश में धान खरीद 1 नवंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक चलेगी, जबकि पश्चिमी यूपी में यह प्रक्रिया 1 अक्टूबर से ही शुरू हो चुकी है। सरकार सामान्य धान के लिए 2369 रुपये और ग्रेड-ए धान के लिए 2389 रुपये प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य दे रही है।
बरेली मंडल में खरीदी को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रीजनल फूड मार्केटिंग ऑफिसर सचिन चौरसिया ने बताया कि मंडल के चार जिलों के लिए 7.19 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य तय है। अब तक 1,06,853 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। 17,077 किसानों को 24,536 लाख रुपये डीबीटी के माध्यम से भेजे जा चुके हैं। सभी केंद्र प्रभारियों को धान खरीद में तेजी लाने और भुगतान में देरी न करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी कमलेश कुमार पांडेय ने कहा, “किसान को समय पर भुगतान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर किसान का धान एमएसपी पर खरीदा जाएगा और भुगतान 48 घंटे के भीतर उनके बैंक खाते में भेजा जाएगा।”
प्रदेश में अब तक 2.86 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है और 43 हजार से ज्यादा किसानों को 545 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है। सरकार का लक्ष्य इस सीजन में 60 लाख मीट्रिक टन के करीब पहुंचने का है।











