ओवैसी के बयान पर रामभद्राचार्य बोले- ‘हिजाब वाली प्रधानमंत्री की बात सपना, साड़ी वाली PM बनेगी’

नई दिल्ली। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपने एक भाषण में ऐसा बयान दिया है, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया है। महाराष्ट्र के सोलापुर में एक रैली के दौरान, ओवैसी ने कहा, “पाकिस्तान के संविधान में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि केवल एक ही धर्म का व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। बाबा साहब के संविधान में लिखा है कि भारत का कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या महापौर बन सकता है। मेरा सपना है कि एक दिन हिजाब पहने वाली बेटी इस देश की प्रधानमंत्री बने।”

उनके इस बयान को लेकर हर तरफ प्रतिक्रिया हो रही है। कई लोग इस पर समर्थन जता रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर इसके विरोध में भी आवाजें उठ रही हैं।

इसी बीच, प्रसिद्ध कथावाचक और समाज में अपनी बात रखने वाले रामभद्राचार्य ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान, उन्होंने कहा, “यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी जैसे महान नेताओं का नाम लिया जाता है, और उन्हें क्या चाहिए? क्या यह सब करके वह दिवास्वप्न देख रहे हैं? यदि भारत में कभी कोई महिला प्रधानमंत्री बनती है, तो वह साड़ी पहनेगी।”

रामभद्राचार्य ने इस बयान में ओवैसी के इस तरह के विचारों की निंदा की और कहा कि ऐसी बातें देश की एकता और सद्भाव को खतरे में डालने वाली हैं। उन्होंने यह भी कहा, “अब्दुल कलाम जैसे महान व्यक्तित्व देश के लिए गर्व की बात हैं। हमें उनके योगदान को याद रखना चाहिए, न कि ऐसी बयानों का समर्थन करना चाहिए।”

वहीं, इस मामले में अभी तक किसी भी अन्य राजनीतिक दल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन ओवैसी के इस बयान को लेकर मामला तूल पकड़ सकता है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की टिप्पणियां देश की विविधता और सामाजिक सौहार्द्र के लिए चुनौती बन सकती हैं।

क्या कहा था असदुद्दीन ओवैसी ने?

मालूम हो कि, महाराष्ट्र के सोलापुर में एक रैली के दौरान, ओवैसी ने कहा, “मेरा सपना है कि हिजाब पहने वाली बेटी एक दिन देश की प्रधानमंत्री बने।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत का संविधान किसी भी नागरिक को प्रधानमंत्री बनने का अधिकार देता है, और उन्होंने पाकिस्तान का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां केवल एक धर्म का व्यक्ति ही प्रधान मंत्री बन सकता है, जो कि पूरी तरह गलत और विवादित बयानों में से एक माना जा रहा है।

यह भी पढ़े : CG में गैंगरेप का खुलासा : बॉयफ्रेंड ने युवती को बुलाया था, शराब पीने के बाद दोस्तों रेप, 112 वाहन का चालक भी आरोपी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें