हरिद्वार। हरिद्वार का समग्र विकास ही भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। अपने कार्यकाल में सदैव मैंने उत्तरी हरिद्वार में अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने के लिये कार्य किया है। यह विचार विधायक मदन कौशिक ने राज्य योजना के माध्यम से लोक निर्माण विभाग की ओर से मुखिया गली में 325 मीटर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए व्यक्त किये। मदन कौशिक ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में क्षेत्रावासियों की सुविधा के दृष्टिगत् चिकित्सालय व डिग्री कॉलेज प्रारम्भ हो चुका है
जिनमें सुविधाओं को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। उत्तरी हरिद्वार में पिलर पर हाईवे का निर्माण किया गया, जिससे जल भराव की समस्या में भारी कमी आई है। साथ ही समूचे क्षेत्र में सीवर लाईन डालने का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारम्भ हो गया है। क्षेत्र में प्रेम प्रकाश आश्रम के सहयोग से आधुनिक सुविधायुक्त पार्क का निर्माण भी प्रगति पर है। पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष क्षेत्र के निवर्तमान पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि विधायक मदन कौशिक के प्रयास से आज उत्तरी हरिद्वार सुविधा सम्पन्न क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा है। उत्तराखंड की स्थापना के पश्चात् सर्वाधिक कॉलोनियों का निर्माण इसी क्षेत्र में हुआ। आज सभी कॉलोनियां बिजली, पानी, सीवर, सड़क की सुविधा से युक्त हो गयी है। उत्तरी हरिद्वार में विधायक मदन कौशिक की पहल पर डिग्री कॉलेज संचालित हो रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों के लिये क्षेत्र की जनता मदन कौशिक की आभारी है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष तरूण नैय्यर ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के विकास कार्यों की बदौलत आज हरिद्वार एक विकसित शहर के रूप में स्थापित हो रहा है। अपने जनहित कार्यों के चलते मदन कौशिक आज समूचे उत्तराखंड में विकास पुरूष के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। उनके कार्यकाल में आजादी के पश्चात् सर्वाधिक विकास कार्य धरातल पर हुए हैं।
इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद अनिरूद्ध भाटी के संयोजन, क्षेत्रीय विधायक मदन कौशिक की उपस्थिति में भाजपा के मंडल अध्यक्ष तरूण नैय्यर ने नारियल फोड़कर मुखिया गली में 325 मीटर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, दिनेश शर्मा, सुखेन्द्र तोमर, प्रमोद पाल, पुनीत बजाज, प्रकाश वीर, रूपेश शर्मा, राघव ठाकुर, आदित्य यादव, अमित राणा, विक्की राणा, पुष्कर उपाध्याय, नाथीराम प्रजापति, ओमकार प्रजापति, गौरव प्रजापति समेत सैकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद रहे।