सादी वर्दी में जुआ पकड़ने गए चौकी प्रभारी महिलाओं से भिड़ गए, एसपी ने किया निलंबित

महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में सादी वर्दी में जुए के फड़ में दबिश देना चौकी प्रभारी काे महंगा पड़ गया। पुलिसिया कार्यवाही से नाराज लाेगाें ने दरोगा को घेर लिया और जुआरियों से बरामद रुपयों की मांग करते हुए छीना झपटी शुरू कर दी। सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों और महिलाओं के बीच हुई झड़प का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि विवाद बढ़ता देख चौकी प्रभारी ने महिलाओं के रूपये वापस कर दिए। वीडियो वायरल होने से पुलिस की किरकिरी हो रही है।

दीपावली त्यौहार के दिन जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र की गौरहारी चौकी प्रभारी प्रशांत दीक्षित मुखबिर की सूचना पर दो सिपाहियों के साथ सादी वर्दी में गुढ़ा गांव में जुए के फड़ में दबिश देने गए थे। जहां पुलिस ने चार जुआरियों को हिरासत में लेकर उनसे 1170 रूपये बरामद किए। पुलिस की इस कार्यवाही से ग्रामीण भड़क गए और महिलाओं के साथ चौकी प्रभारी काे घेर कर अभद्रता शुरू कर दी।

वायरल वीडियो में ग्रामीण दरोगा से अपने पैसे मांगते हुए सुनाई दे रहे हैं। कह रहे हैं कि साहब हमारे पैसा दे दो। जिसके बाद महिलाएं चौकी प्रभारी से रुपयों को लेकर भिड़ जाती हैं ओर दरोगा से छीना झपटी कर मोबाइल छीनने की कोशिश करती हैं। लेकिन दरोगा साहब बेबस और लाचार नजर आ रहे हैं। बाद में महिलाओं से घिरे चौकी प्रभारी ग्रामीणों का आक्रोश देख पैसा वापस करते हुए नजर आ रहे हैं।

एसपी ने चौकी प्रभारी को किया निलंबित

पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी प्रशांत दीक्षित पर सख्त एक्शन लेते हुए निलम्बित कर दिया है तो वहीं दो सिपाहियों कामिल और कुलदीप सिंह को भी लाइन हाजिर किया है।

गुरुवार को एसपी ने बताया कि किसी वरिष्ठ अधिकारी को सूचित किए बिना चौकी प्रभारी द्वारा दबिश देने पर सख्त एक्शन लिया गया है। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी के एक्शन से पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है।

यह भी पढ़े : सपा के ‘प्रबल इंजन’ पर संजय निषाद का तंज, बोले- इंजन सही होता तो लोग क्यों उतरते

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें