
नई दिल्ली। त्योहारों के मौसम में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए बाहरी जिला पुलिस ने अवैध शराब सप्लायरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कुल 8,020 क्वार्टर अवैध शराब (लेबल “For Sale in Haryana Only”) बरामद की है। साथ ही 03 वाहन (02 टाटा एस व 01 कार) भी जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई थाना राज पार्क, मुंडका और स्पेशल स्टाफ, आउटर जिला की संयुक्त मुहिम के तहत की गई।
थाना राज पार्क की कार्रवाई
15 अक्टूबर को गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल राकेश, एचसी कुलदीप और कांस्टेबल संजय की टीम ने नांगलोई-सुल्तानपुरी रेलवे लाइन अंडरपास के पास एक संदिग्ध कार को रोका।
जांच में अमन (उम्र 21 वर्ष, निवासी झिलमिल, दिल्ली) के कब्जे से 750 क्वार्टर (15 कार्टन) अवैध शराब बरामद हुई। गाड़ी किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत पाई गई है, जिसकी भूमिका की जांच जारी है। इस मामले में एफआईआर संख्या 590/2025 दर्ज की गई है।
स्पेशल स्टाफ, आउटर जिला की कार्रवाई
उसी दिन स्पेशल स्टाफ टीम—एसआई अंकित सिंह, एचसी सुनील, एचसी मनजीत और कॉन्स्टेबल अमित—को सूचना मिली कि एक व्यक्ति टाटा एस में अवैध शराब लेकर Outer Ring Road, मंगोलपुरी की ओर जा रहा है। टीम ने जाल बिछाकर वाहन को रोक लिया और चालक कृष्ण (उम्र 27 वर्ष, निवासी सोनीपत, हरियाणा) को गिरफ्तार किया। 2,150 क्वार्टर (43 कार्टन) अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी पहले भी आबकारी एक्ट के एक मामले में शामिल रह चुका है। इस मामले में एफआईआर संख्या 764/2025 थाना मंगोलपुरी में दर्ज की गई है।
थाना मुंडका की कार्रवाई
थाना मुंडका की गश्त टीम—एचसी प्रवीन, एचसी बृजेश और कॉन्स्टेबल दीपक—ने हिरणकुंडना गांव के पास संदिग्ध टाटा एस को रोका। जांच में इश्वर चंद (उम्र 23 वर्ष, निवासी बुलंदशहर, यूपी) के कब्जे से 5,120 क्वार्टर (103 कार्टन) अवैध शराब बरामद की गई। गाड़ी किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर पाई गई है, जिसकी भूमिका की जांच जारी है। इस संबंध में एफआईआर संख्या 477/2025 थाना मुंडका में दर्ज की गई है।
कुल बरामदगी-
कुल 8,020 क्वार्टर (161 कार्टन) अवैध शराब
03 वाहन जब्त (02 टाटा एस, 01 कार)
त्योहारों के मद्देनज़र डीसीपी बाहरी जिला, श्री सच्चिन शर्मा (IPS) के नेतृत्व में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। सभी थाना प्रभारियों और विशेष टीमों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अवैध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए और कानून व्यवस्था बनाए रखी जाए।