आउटर जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी : ऑटो लिफ्टर गिरफ़्तार, 4 वाहन बरामद

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की आउटर डिस्ट्रिक्ट AATS टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय ऑटो-लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 चोरी की मोटरसाइकिलें और 1 स्कूटी बरामद की हैं। इस गिरफ्तारी से 4 वाहन चोरी के मामले सुलझ गए हैं।

गुप्त सूचना के आधार पर सुल्तानपुरी इलाके में दबिश दी गई, जहां से आरोपी अनिकेत उर्फ ऋतिक को पकड़ा गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पहले भी 4 आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है।

फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह और कितनी वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें